बांगुर में पुस्तक मेला का उद्घाटन

कोलकाता. बांगुर बोय ओ उत्सव कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को पुस्तक पार्बन-2014 का उद्घाटन पर्यटन मंत्री ब्रात्य बसु ने किया. इस अवसर पर बांगुर बोय ओ उत्सव कमेटी के महासचिव मृगांक भट्टाचार्य, कृषि मंत्री पुणेंर्ंदु बसु, पब्लिसर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड के महासचिव त्रिदीप चटर्जी, लेखक संजीव चट्टोपाध्याय व कवि नीरेंद्रनाथ चक्रवर्ती उपस्थित थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:02 PM

कोलकाता. बांगुर बोय ओ उत्सव कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को पुस्तक पार्बन-2014 का उद्घाटन पर्यटन मंत्री ब्रात्य बसु ने किया. इस अवसर पर बांगुर बोय ओ उत्सव कमेटी के महासचिव मृगांक भट्टाचार्य, कृषि मंत्री पुणेंर्ंदु बसु, पब्लिसर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड के महासचिव त्रिदीप चटर्जी, लेखक संजीव चट्टोपाध्याय व कवि नीरेंद्रनाथ चक्रवर्ती उपस्थित थे. यह पुस्तक मेला 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक चलेगा. यह पहला अवसर है जब पब्लिसर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के तत्वावधान में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया. पुस्तक मेला 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक दोपहर दो बजे से नौ बजे तक खुला रहेगा.