जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए निगम में 20 अतिरिक्त काउंटर

राज्य में एसआइआर प्रक्रिया जारी है. चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की पहली ड्राफ्ट सूची जारी की जा चुकी है, जिसके तहत कोलकाता से हजारों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाये गये हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 23, 2025 1:43 AM

संवाददाता, कोलकाता

राज्य में एसआइआर प्रक्रिया जारी है. चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की पहली ड्राफ्ट सूची जारी की जा चुकी है, जिसके तहत कोलकाता से हजारों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाये गये हैं. ऐसे लोगों की हियरिंग की जायेगी. इस दौरान कई लोगों को जन्म प्रमाण पत्र या पूर्वजों के मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ सकती है. इसके मद्देनजर कोलकाता नगर निगम ने प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष व्यवस्था की है. नगर निगम अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर रहा है. इसके लिए नगर निगम मुख्यालय में 20 अतिरिक्त काउंटर खोले गये हैं. साथ ही, बोरो कार्यालयों से भी प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं. मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि पुराने प्रमाण पत्र निगम मुख्यालय से जारी किये जाते हैं, जबकि नये प्रमाण पत्र बोरो कार्यालयों से प्राप्त किये जा सकते हैं. जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन अब ऑनलाइन किया जा सकता है, लेकिन डॉक्यूमेंट जांच के लिए एक बार बोरो कार्यालय जाना आवश्यक है. मेयर ने कहा कि राज्य में एसआइआर प्रक्रिया के दौरान यह व्यवस्था जारी रहेगी, ताकि हियरिंग के लिए बुलाये गये मतदाता किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है