छात्राओं के यूनिफॉर्म का नाप लेनेवाला दरजी गिरफ्तार

कोलकाता. छात्राओं के यूनिफॉर्म का नाप लेनेवाले एक दरजी को गिरफ्तार किया गया है. बेहाला के बरिशा स्थित विवेकानंद कॉलेज की प्रिंसिपल सोमा भट्टाचार्य की शिकायत पर भूपेन राय रोड के दरजी दीपक सेन को गिरफ्तार किया गया है. दीपक पर आरोप लगाया गया है कि कॉलेज में यूनिफॉर्म का नाप लेने के दौरान वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

कोलकाता. छात्राओं के यूनिफॉर्म का नाप लेनेवाले एक दरजी को गिरफ्तार किया गया है. बेहाला के बरिशा स्थित विवेकानंद कॉलेज की प्रिंसिपल सोमा भट्टाचार्य की शिकायत पर भूपेन राय रोड के दरजी दीपक सेन को गिरफ्तार किया गया है. दीपक पर आरोप लगाया गया है कि कॉलेज में यूनिफॉर्म का नाप लेने के दौरान वह छात्राओं के संवेदनशील स्थानों को अश्लील ढंग से छू रहा था. कई छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की. इसके बाद बेहाला थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके आधार पर दरजी को गिरफ्तार कर लिया गया.