एसीपी का गलत इस्तेमाल करनेवाले 18 लोगों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

ईस्टर्न रेलवे एसीपी का गलत इस्तेमाल करनेवालों से सख्ती से निपट रहा

By SANDIP TIWARI | November 22, 2025 1:32 AM

ईस्टर्न रेलवे एसीपी का गलत इस्तेमाल करनेवालों से सख्ती से निपट रहा

कोलकाता. पूर्व रेलवे अपने ट्रेनों के समय पालन को सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. ट्रेनों का अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) के खिलाफ पूर्व रेलवे “ऑपरेशन समय पालन” चला रहा है. इस अभियान के तहत बगैर किसी जायज कारण के ट्रेनों का अलार्म चेन खींचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि बगैर किसी जायज कारण के एसीपी करने से न सिर्फ ट्रेन का शेड्यूल बिगड़ता है, बल्कि रोजाना हजारों पैसेंजर को परेशानी और सुरक्षा का खतरा भी होता है. 20 नवंबर को आरपीएफ के अधिकारियों ने ईस्टर्न रेलवे के हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा मंडल में चेंकिंग और विजिलेंस ड्राइव चलाया. ऐसे में बिना इजाजत के एसीपी करने वाले 18 लोगों को पकड़ा. ऐसे लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी. इस दौरान आसनसोल डिवीजन में 7 लोग, मालदा डिवीजन में 5 लोग, हावड़ा मंडल में 4 लोग और सियालदह मंडल में 2 लोग गिरफ्तार किये गये थे. रेलवे के एक अधिकारी का कहना था कि यात्री बिना किसी इमरजेंसी के एसीपी करने से बचें. बगैर इजाजत के इसके इस्तेमाल से हजारों यात्रियों को देरी और परेशानी होती है और ट्रेन के ठीक से चलने पर असर पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है