बंगाल का विकास नहीं सह पा रहे कुछ लोग

अपने विरोधियों पर बरसीं ममता, कहा कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर विरोधी दलों व मीडिया के एक वर्ग पर उनकी सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. सुश्री बनर्जी ने मंगलवार को काली पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य की उन्नति को कुछ लोग सहन नहीं कर पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 3:56 AM
अपने विरोधियों पर बरसीं ममता, कहा
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर विरोधी दलों व मीडिया के एक वर्ग पर उनकी सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. सुश्री बनर्जी ने मंगलवार को काली पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य की उन्नति को कुछ लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण बंगाल के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी सफलता को नहीं स्वीकार कर पा रहे हैं. इस कारण सरकार के खिलाफ कुत्सा फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि वह गरीब घर की बेटी हैं, इसलिए जो लोग मुंह में सोने के चम्मच लेकर जन्म लिये हैं, उन्हें सहन नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह संघर्ष पर विश्वास करती हैं. बर्दवान कांड पर उन्होंने कहा कि किसी संप्रदाय के एक या दो लोग यदि खराब हैं, तो इसके लिए पूरे संप्रदाय पर दोषी ठहराना उचित नहीं है.