जेयू में यूजी इंजीनियरिंग की 159 सीटें अभी भी हैं रिक्त

सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी

By SANDIP TIWARI | October 7, 2025 11:02 PM

सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी

कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में स्नातक स्तर पर इंजीनियरिंग, वास्तुकला और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में 159 सीटें अभी भी खाली हैं. इन रिक्त सीटों को भरने के लिए सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग की आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है, जो दुर्गा पूजा की छुट्टियों से ठीक पहले शुरू हुई थी. आवेदन ऑनलाइन किये जा सकते हैं और विंडो आठ अक्टूबर को अपराह्न चार बजे तक खुली रहेगी, जबकि भुगतान पोर्टल उसी दिन दोपहर दो बजे बंद हो जायेगा. इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पात्र उम्मीदवारों को नॉन फंडेबल आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसके बाद उन्हें डब्ल्यूबीजेइइ 2025 रोल नंबर और जनरल मेरिट रैंक (जीएमआर) का उपयोग करके फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होगा.

आवेदकों के पास वैध जीएमआर होना आवश्यक है और उन्हें पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद या बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष बोर्ड से विज्ञान स्ट्रीम में उच्च माध्यमिक (10 2) परीक्षा उत्तीर्ण की हो. इस प्रक्रिया में जेयू या अन्यत्र किसी स्नातक कार्यक्रम में पहले से प्रवेश प्राप्त छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. इस वर्ष जेयू के 16 इंजीनियरिंग विभागों में कुल 1,308 सीटें थीं. जेइइ बोर्ड द्वारा आयोजित ई-काउंसलिंग और दो चरणों में सीट आवंटन के बाद अधिकांश सीटें भर गयीं, लेकिन 159 सीटें अभी भी खाली रह गयीं.

प्रत्येक विभाग के लिए श्रेणी-वार विवरण के साथ अंतिम रिक्ति सीट मैट्रिक्स विकेन्द्रीकृत परामर्श शुरू होने से 24 घंटे पहले प्रवेश पोर्टल पर प्रकाशित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है