रेड रोड पर परेड रिहर्सल के दौरान बीमार पड़े 15 स्कूली बच्चे, सभी की हालत स्थिर

स्वतंत्रता दिवस से पहले रेड रोड पर परेड की रिहर्सल के दौरान 15 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गये. इनमें नौ को एसएसकेएम अस्पताल और छह को कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 12, 2025 2:01 AM

नौ छात्रों को एसएसकेएम अस्पताल एवं छह छात्रों को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज ले जाया गया

तीन पुलिसकर्मियों की भी तबीयत बिगड़ी

संवाददाता, कोलकातास्वतंत्रता दिवस से पहले रेड रोड पर परेड की रिहर्सल के दौरान 15 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गये. इनमें नौ को एसएसकेएम अस्पताल और छह को कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि वे कड़ी धूप के कारण बीमार पड़े हैं. इसके अलावा तीन पुलिसकर्मियों के भी बीमार पड़ने की खबर है. सभी को अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार किया गया.

आगामी शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेड रोड पर पिछले कुछ दिनों से कई स्कूलों के छात्र परेड की रिहर्सल में व्यस्त थे. सोमवार को रिहर्सल के दौरान, विभिन्न स्कूलों के कम से कम 15 छात्र अचानक बेहोश हो गये. तुरंत उनमें से नौ को एसएसकेएम अस्पताल और बाकी छह को कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने कहा कि प्राथमिक उपचार में अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी 15 छात्र भीषण गर्मी के कारण बीमार पड़े. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है. गौरतलब है कि सोमवार सुबह से ही तेज धूप होने के कारण गर्मी ज्यादा थी. इसी दौरान रोजाना की तरह रेड रोड पर परेड की रिहर्सल का काम चल रहा था. नतीजतन, रिहर्सल के दौरान 15 छात्र बीमार पड़ गये. इसके अलावा तीन पुलिसकर्मियों की तबीयत भी बिगड़ गयी. उन्हें भी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है