भारत में पहला 5जी हैंडसेट की कीमत हो सकती है 50,000 रुपये

कोलकाता : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी द्वारा पेश किये जाने वाले ‘भारत के पहले 5जी हैंडसेट’ की कीमत करीब 50,000 रुपये हो सकती है. कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि 2018 में अस्तित्व में आने के बाद रियलमी, भारत में 5जी स्मार्टफोन की पेशकश करने वाला पहला ब्रांड […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2020 1:07 AM

कोलकाता : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी द्वारा पेश किये जाने वाले ‘भारत के पहले 5जी हैंडसेट’ की कीमत करीब 50,000 रुपये हो सकती है. कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने दावा किया कि 2018 में अस्तित्व में आने के बाद रियलमी, भारत में 5जी स्मार्टफोन की पेशकश करने वाला पहला ब्रांड बनने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हालांकि देश में नेटवर्क उपलब्ध नहीं है लेकिन कंपनी भारत में 24 फरवरी को 5जी फोन की पेशकश के लिए तैयार है.

अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि रियलमी 5जी हैंडसेट में 865 स्नैपड्रैगन चिप सेट होगा और यह 50,000 रुपये के करीब में उपलब्ध होगा. मोबाइल फोनसेट की जानकारी देने वाली एक अग्रणी वेबसाइट का अनुमान है कि कम क्षमता वाला चिप सेट संस्करण बाजार में 25,790 रुपये के करीब उपलब्ध हो सकता है.

अधिकारी ने बताया कि कंपनी भविष्य की जरूरतों को पूरा करने वाले उत्पाद की पेशकश करना चाहती है और साथ ही जो लोग विदेश यात्रा करते हैं, वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह तकनीक कई विकसित देशों में उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version