कोरोना वायरस : स्वास्थ्य विभाग में उच्चस्तरीय बैठक

कोलकाता : चीन में फैले कोरोना वायरस मेडिकल साइंस के लिए अब तक पहेली बनी हुई है. वहीं, इस वायरस की चपेट में आकर मरनेवाले लोगों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है. कोरोना ने भारत में भी दस्तक दे दी है. वहीं, कोलकाता के बेलियाघाटा आइडी हॉस्पिटल में शनिवार को एक व्यक्ति को भर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2020 2:36 AM

कोलकाता : चीन में फैले कोरोना वायरस मेडिकल साइंस के लिए अब तक पहेली बनी हुई है. वहीं, इस वायरस की चपेट में आकर मरनेवाले लोगों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है. कोरोना ने भारत में भी दस्तक दे दी है. वहीं, कोलकाता के बेलियाघाटा आइडी हॉस्पिटल में शनिवार को एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया है.

मरीज का नाम मार्को ट्यूलियो (24) है. अमेरिकी निवासी मार्को थाइलैंड से कोलकाता मदर हाउस आया था, जहां उसकी तबीयत बिगड़ी. इसके बाद उसे आइडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उधर, कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई.

बैठक में एसएसकेएम (पीजी), कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज, आरजी कर, सागर दत्त मेडिकल कॉलेज व स्कूल ऑफ ट्रॉपिल मेडिसिन के प्रिसिंपल व अस्पताल के अधीक्षक इस बैठक में उपस्थित थे. बैठक में सभी मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस की चिकित्सा के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि अब तक आइडी व नाॅर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में ही आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था रखी गयी है.