भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की कार पर हमला, तनाव
कोलकाता : बैरकपुर लोकसभा के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की कार को लक्ष्य कर ईंट और बम से किये गये हमले को लेकर इलाके में तनाव है. यह घटना शनिवार रात कांकीनाड़ा आर्य समाज रोड में हुई. इस मामले में सांसद अर्जुन सिंह कहा कि रात को कांकीनाड़ा बाजार में आयोजित होनेवाली सभा को लेकर […]
कोलकाता : बैरकपुर लोकसभा के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की कार को लक्ष्य कर ईंट और बम से किये गये हमले को लेकर इलाके में तनाव है. यह घटना शनिवार रात कांकीनाड़ा आर्य समाज रोड में हुई. इस मामले में सांसद अर्जुन सिंह कहा कि रात को कांकीनाड़ा बाजार में आयोजित होनेवाली सभा को लेकर बैठक करने के बाद वह लौट रहे थे, तभी आर्य समाज मोड़ पर कार पर हमला किया गया. कार जब इसके बाद रुकी, तो सामने के गेट को लक्ष्य कर बमबाजी की गयी.
जानकारी के अनुसार घटना के बाद इलाके में मची अफरातफरी के बीच ही घटना में शामिल गणेश सिंह नाम एक युवक को लोगों ने लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया गया कि भागने के दौरान उसके पैर में चोट लग गयी थी. इस कारण उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इस हमले में गणेश के साथ भैराे सिंह नामक एक अन्य व्यक्ति का नाम भी सामने आया है. घटना की शिकायत जगदल थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. भाजपा ने इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है.
