पश्चिम बंगाल : जन्माष्टमी के दिन सुबह-सुबह मंदिर में हुआ हादसा, 6 की मौत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में जन्माष्टमी के दिन सुबह-सुबह एक मंदिर में हादसा हो गया. इसमें छह लोगों की मौत हो गयी. 27 अन्य घायल हो गये हैं. घटना उत्तर 24 परगना के कचुआ में शुक्रवार की सुबह हुई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2019 11:53 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में जन्माष्टमी के दिन सुबह-सुबह एक मंदिर में हादसा हो गया. इसमें छह लोगों की मौत हो गयी. 27 अन्य घायल हो गये हैं. घटना उत्तर 24 परगना के कचुआ में शुक्रवार की सुबह हुई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

बताया गया है कि कचुआ के एक मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव मनाने के लिए लोग पहुंचे थे. मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी थी. इसी दौरान मंदिर की एक दीवार गिर गयी और चार लोगों की इसमें दबने से मृत्यु हो गयी.

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के निकट परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version