त्योहारी सीजन में पुलिस कार्रवाई में विभिन्न मामलों में 132 गिरफ्तार
प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने के आरोप में 10 गिरफ्तार
प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने के आरोप में 10 गिरफ्तार अशांति फैलाने के आरोप में विभिन्न इलाकों से पकड़े गये 122 लोग ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करने के आरोप में 365 चालकों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई कोलकाता. त्योहारों के सीजन में महानगर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस की टीम ने छापेमारी कर गुरुवार को विभिन्न मामलों में कुल 132 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने के आरोप में महानगर से 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इधर, विभिन्न इलाकों से अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस ने 122 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस के अभियान में 3.7 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे भी जब्त किये गये. वहीं 4.2 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है. वहीं दूसरी तरफ शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने कुल 365 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें बिना हेलमेट बाइक चलाने के आरोप में 75 लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है. इधर, बिना हेलमेट बाइक पर पिछली सीट पर बिठाकर बाइक चलाने के आरोप में 44 चालकों से जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा लापरवाही से बाइक चलाने के आरोप में 71 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में 65 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. अन्य ट्रैफिक कानून का उलंघन करने के आरोप में 110 चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया है. पुलिस का कहना है कि आगामी दिनों में भी महानगर में त्योहार के समय अशांति फैलाने वालों के साथ सड़कों पर ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ पुलिस का अभियान इसी तरह से जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
