अब पूरे बंगाल में गूंजेगा ‘जय श्री राम” और ‘जय महाकाली”, जानें क्या है भाजपा का प्लान

कोलकाता : पूरे बंगाल में ‘जय महाकाली’, ‘जय श्री राम’ के नारों की गूंज सुनाई देगी. जी हां , मामले को लेकर भाजपा ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में उसके नारे ‘‘जय श्री राम’ और ‘‘जय महा काली’ होंगे और पार्टी तब तक राज्य में प्रचार करेगी जब तक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 4, 2019 7:21 AM

कोलकाता : पूरे बंगाल में ‘जय महाकाली’, ‘जय श्री राम’ के नारों की गूंज सुनाई देगी. जी हां , मामले को लेकर भाजपा ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में उसके नारे ‘‘जय श्री राम’ और ‘‘जय महा काली’ होंगे और पार्टी तब तक राज्य में प्रचार करेगी जब तक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार को सत्ता से बाहर नहीं कर देती.

भाजपा के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य में लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी की शानदार जीत के बाद पहले दौरे में पत्रकारों से कहा, ‘‘बंगाल में हमारे नारे ‘जय श्री राम’ और ‘जय महाकाली’ होंगे. बंगाल महाकाली की धरती है. हमें मां काली का आशीर्वाद चाहिए.’

भाजपा ने राज्य के लिए अपने नारों की सूची में ‘‘जय महा काली’ ऐसे समय में शामिल किया है जब टीएमसी ने भाजपा पर बाहरी लोगों की पार्टी होने का आरोप लगाया जो बंगाल की संस्कृति नहीं समझते. विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में भाजपा का प्रचार तब तक अधूरा रहेगा जब तक टीएमसी सरकार सत्ता से बाहर नहीं हो जाती और भगवा पार्टी के नेतृत्व में नयी सरकार नहीं बन जाती.

Next Article

Exit mobile version