अब नियमित रूप से तृणमूल भवन में बैठेंगे अभिषेक, शुभेंदु व राजीव

कोलकाता : लोकसभा चुनाव में भाजपा से लगे झटके व राज्य में बढ़ते भगवा वर्चस्व से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर से पार्टी के तमाम नेताओं व मंत्रियों को सक्रिय हो स्थानीय स्तर पर काम में जुट जाने का निर्देश दिया है.... सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अपने सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 2:19 AM

कोलकाता : लोकसभा चुनाव में भाजपा से लगे झटके व राज्य में बढ़ते भगवा वर्चस्व से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर से पार्टी के तमाम नेताओं व मंत्रियों को सक्रिय हो स्थानीय स्तर पर काम में जुट जाने का निर्देश दिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अपने सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी, राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी व कैबिनेट मंत्री राजीव बनर्जी को पार्टी को मजबूत करने के बाबत विशेष तौर पर जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही उन्हें नियमित रूप से पार्टी मुख्यालय तृणमूल भवन में बैठने का निर्देश दिया है.
निर्देश के अनुसार, हर शुक्रवार को सांसद अभिषेक बनर्जी, तो बुधवार को शुभेंदु अधिकारी और सोमवार को राजीव बनर्जी पार्टी मुख्यालय में बैठेंगे और पार्टी से संबंधित मामलों को देखेंगे. वहीं, जिलेवार सशक्त तरीके से जनसंपर्क अभियान चलाने व विकास कार्यों के अवलोकन से लेकर पार्टी की आगामी गतिविधियों पर खुद मुख्यमंत्री संज्ञान लेंगी.