लोकसभा चुनाव के बाद ममता के मंत्रिमंडल में फेरबदल, दो कैबिनेट मंत्रियों पर गिरी गाज

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के परिणाम की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है. मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि राज्य के वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन और पश्चिमांचल विकास विभाग के मंत्री शांतिराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 8:39 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के परिणाम की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है. मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि राज्य के वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन और पश्चिमांचल विकास विभाग के मंत्री शांतिराम महतो से उनका मंत्रिमंडल वापस ले लिया गया है.

इसे भी देखें : ममता बनर्जी को झटका, तीन विधायक सहित 20 पार्षद ले सकते हैं भाजपा की सदस्यता

इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि कुछ मंत्रियों के मंत्रिमंडल में बदलाव किया गया है. राज्य के सुब्रत मुखर्जी को फिर से पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग और पश्चिमांचल विकास विभाग का दायित्व सौंपा गया है. वहीं, शुभेंदु अधिकारी को परिवहन विभाग के साथ ही सिंचाई विभाग व जल संसाधन विकास विभाग का मंत्री भी बनाया गया है.

इसी प्रकार, ब्रात्य बसु को मुख्यमंत्री ने साइंस व बायो-टेक्नोलॉजी विभाग के साथ ही वन विभाग के मंत्री का भी पदभार सौंपा है और राज्य के दमकल व आपातकालीन सेवा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुजीत बोस को वन राज्य मंत्री का दायित्व सौंपा गया है. इसके अलावा, सौमेन महापात्र से सिंचाई विभाग को शुभेंदु अधिकारी को सौंप दिया गया है और सौमेन महापात्र को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व पर्यावरण विभाग का मंत्री बनाया गया है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य का आदिवासी विकास विभाग उनके अंतर्गत था, जिसे उन्होंने पिछड़ी जाति विकास विभाग के मंत्री राजीव बनर्जी को सौंप दिया है. मलय घटक के पास कानून, श्रम व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का दायित्व था, इसमें से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सौमेन महापात्र को सौंप दिया गया है. मलय घटक अब सिर्फ कानून व श्रम विभाग के मंत्री होंगे.