TMC ने गिरायी गाज तो BJP का दामन थामने निकले मुकुल के बेटे शुभ्रांशु, ममता को देगें और झटका

कल्याणी : तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक शुभ्रांशु रॉय ने शुक्रवार को कहा कि वह कुछ दिनों में भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वह ‘‘नई पारी’ शुरू करेंगे जिसमें वे ‘‘खुलकर सांस’ ले सकेंगे. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने रॉय को पार्टी विरोधी टिप्पणियां करने पर छह साल के लिए निलंबित कर दिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2019 7:39 AM

कल्याणी : तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक शुभ्रांशु रॉय ने शुक्रवार को कहा कि वह कुछ दिनों में भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वह ‘‘नई पारी’ शुरू करेंगे जिसमें वे ‘‘खुलकर सांस’ ले सकेंगे. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने रॉय को पार्टी विरोधी टिप्पणियां करने पर छह साल के लिए निलंबित कर दिया था.

आपको बता दें कि बीजपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक रॉय भाजपा नेता मुकुल रॉय के बेटे हैं.

शुभ्रांशु ने कहा, ‘‘अब, मैं खुलकर सांस लूंगा. तृणमूल में कई लोगों का दम घुट रहा है.’ उन्होंने दावा किया कि पार्टी के कई अन्य नेता ‘‘उनके पदचिन्हों पर’ चलेंगे. शुभ्रांशु रॉय ने कहा, ‘‘मेरे पिता ने मुझे सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि मुझे झूठे आपराधिक मामले में फंसाया जा सकता है या मुझ पर हमला किया जा सकता है… मैं दो तीन दिन में भाजपा में शामिल होऊंगा.’

गौरतलब है कि बैरकपुर लोकसभा के अंतर्गत बीजपुर विधानसभा क्षेत्र एक तरह से तृणमूल कांग्रेस का गढ़ है. शुभ्रांशु राय यहां लगातार दो बार चुनाव जीत कर विधायक बने हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों से स्पष्ट है कि इस विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस की बजाय भाजपा को अधिक वोट मिले हैं. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस उनकी भूमिका पर सवाल उठा रही है.

Next Article

Exit mobile version