पश्चिम बंगाल : सुप्रीम कोर्ट ने बैरकपुर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह को 28 मई तक गिरफ्तारी से छूट दी

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज कई मामलों का सामना कर रहे, बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह को 28 मई तक के लिए गिरफ्तारी से राहत दे दी है. कोर्ट ने कहा भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से दर्ज किये गये मामलों में सात दिन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 22, 2019 2:25 PM

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज कई मामलों का सामना कर रहे, बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह को 28 मई तक के लिए गिरफ्तारी से राहत दे दी है. कोर्ट ने कहा भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से दर्ज किये गये मामलों में सात दिन तक कोई प्रतिरोधी कार्रवाई नहीं की जाये.

भाजपा नेता अर्जुन सिंह को सुरक्षा देने वाला अपना आदेश 28 मई के बाद निष्प्रभावी होने की बात कहते हुए न्यायालय ने उनसे उचित मंच पर जमानत के लिए अर्जी देने को भी कहा. पश्चिम बंगाल की बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ने अपने खिलाफ दर्ज विभिन्न मामलों के मद्देनजर गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

Next Article

Exit mobile version