VIDEO: BJP नेता ने दी TMC कार्यकर्ताओं को धमकी- घर से निकालकर कुत्ते की मौत मारूंगी, यूपी से बुलाऊंगी आदमी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में घाटल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार भारती घोष के उस बयान के बाद विवाद पैदा हो गया जिसमें उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमकी दी है कि अगर उन्होंने ज्यादा होशियारी दिखायी तो वह उत्तर प्रदेश से लोगों को बुलाएंगी और उन्हें ‘कुत्ते की मौत मारेंगी.’ VIDEO घोष […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 5, 2019 7:49 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में घाटल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार भारती घोष के उस बयान के बाद विवाद पैदा हो गया जिसमें उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमकी दी है कि अगर उन्होंने ज्यादा होशियारी दिखायी तो वह उत्तर प्रदेश से लोगों को बुलाएंगी और उन्हें ‘कुत्ते की मौत मारेंगी.’

VIDEO

घोष पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं और कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी मानी जाती थी. उन्होंने घाटल लोकसभा में क्षेत्र में प्रचार के दौरान यह टिप्पणी की. इससे कुछ देर पहले ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने उन्हें शालीनता की हदें पार नहीं करने की चेतावनी दी थी.

भाजपा प्रत्याशी ने प्रचार अभियान के दौरान कहा, ‘‘ अपने घरों में चले जाओ और यहां अपनी होशियारी दिखाने की कोशिश नहीं करो. छुपने की कोई जगह नहीं होगी. मैं तुम्हें, तुम्हारे घर से निकालकर कुत्ते की मौत मारूंगी… मैं उत्तर प्रदेश से 1,000 व्यक्तियों को ले आऊंगी और उन्हें तुम्हारे में घरों में छोड़ दूंगी और तुम्हें सबक सिखाउंगी.’

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने कोलकाता में कहा कि पार्टी घोष के खिलाफ चुनाव आयेाग में शिकायत करेगी. घोष कभी पश्चिम मिदनापुर में पुलिस अधीक्षक हुआ करती थी. चुनाव आयोग ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है. इस घटना के कुछ देर पहले, मुख्यमंत्री बनर्जी ने घोष का नाम लिये बिना उन्हें शालीनता की हदें पार नहीं करने को चेताया था और कहा था कि अन्यथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version