कमजोर पड़ा CycloneFani दोपहर तक करेगा बांग्लादेश का रुख, बंगाल में भी मचाई तबाही

कोलकाता : ओडिशा में तबाही मचाने के बाद कल CycloneFani ने बंगाल का रुख कर लिया था. हालांकि CycloneFani अब कमजोर पड़ गया है और आज दोपहर तक यह बांग्लादेश का रुख कर लेगा. मौसम विभाग के अनुसार CycloneFani कमजोर पड़ गया है और और अब यह डिप ड्रिपेशन में बदल गया है. फिलहाल यह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 4, 2019 10:49 AM

कोलकाता : ओडिशा में तबाही मचाने के बाद कल CycloneFani ने बंगाल का रुख कर लिया था. हालांकि CycloneFani अब कमजोर पड़ गया है और आज दोपहर तक यह बांग्लादेश का रुख कर लेगा.

मौसम विभाग के अनुसार CycloneFani कमजोर पड़ गया है और और अब यह डिप ड्रिपेशन में बदल गया है. फिलहाल यह कोलकाता से 60 दूर उत्तर पश्चिम में केंद्रित है. दोपहर तक यह और कमजोर होकर बांग्लादेश की ओर बढ़ जायेगा.

हालांकि CycloneFani ने ओडिशा के बाद बंगाल में भी काफी तबाही मचाई. कल से ही बंगाल में मूसलाधार बारिश हो रही थी और दीघा में कई पेड़ उखड़ गये. आज सुबह CycloneFani खड़गपुर से गुजरा था.

Next Article

Exit mobile version