बंगाल: मतदान से पहले भाजपा कार्यकर्ता पर बम से हमला, आरोप तृणमूल पर

रायगंज : पश्‍चिम बंगाल के बालूरघाट संसदीय सीट के इटाहार विधानसभा क्षेत्र के चाकला में मतदान से कुछ ही घंटों पहले सोमवार रात बम से हमले की एक घटना हुई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें रायगंज जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. बाजार से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2019 7:23 AM

रायगंज : पश्‍चिम बंगाल के बालूरघाट संसदीय सीट के इटाहार विधानसभा क्षेत्र के चाकला में मतदान से कुछ ही घंटों पहले सोमवार रात बम से हमले की एक घटना हुई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें रायगंज जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

बाजार से लौटते समय दोनों पर बम हमला किया गया. सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू होने से पहले इस तरह की घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है. बमबाजी की खबर पाकर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ईटाहार थाना पुलिस के साथ केंद्रीय बल भी पहुंचे हैं.

अस्पताल पहुंचे घायलों में से एक ने अपना नाम लालन चौधरी बताया है. खुद को भाजपा कार्यकर्ता बतानेवाले लालन ने बताया कि बाजार से लौटते समय उस पर पर बम से हमला किया गया. बम हमले का आरोप तृणमूल से जुड़े बदमाशों पर लगा है, लेकिन तृणमूल ने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया किया है. पूरे इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version