इंडिगो ने पकड़ी रफ्तार, 100 से अधिक उड़ानें नियमित
इंडिगो संकट का दौर धीरे-धीरे सामान्य हो चुका है. इंडिगो की ओर से बताया गया है कि वह संशोधित और सीमित शेड्यूल के तहत भी शहर से लगातार 100 से अधिक उड़ानों का संचालन कर रही है.
संवाददाता, कोलकाता
इंडिगो संकट का दौर धीरे-धीरे सामान्य हो चुका है. इंडिगो की ओर से बताया गया है कि वह संशोधित और सीमित शेड्यूल के तहत भी शहर से लगातार 100 से अधिक उड़ानों का संचालन कर रही है. एयरलाइन के अनुसार, कोलकाता से संचालित होने वाली अधिकांश उड़ानें इंडिगो के तय मानकों के अनुसार समय पर रवाना हुई हैं.
उड्डयन क्षेत्र के जानकारों का मानना है कि कोलकाता से लगातार 100 से अधिक उड़ानों का संचालन एयरलाइन की मजबूत ऑपरेशनल क्षमता और यात्रियों के भरोसे को दर्शाता है. इंडिगो ने भरोसा दिलाया है कि आने वाले समय में भी वह यात्रियों को सुरक्षित, समयबद्ध और सहज यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी. यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे अपडेटेड फ्लाइट शेड्यूल सभी कस्टमर टचपॉइंट्स पर सही तरीके से उपलब्ध कराया जा सके.
इंडिगो के अनुसार, संशोधित शेड्यूल के तहत वह देश और विदेश में फैले अपने नेटवर्क के 138 गंतव्यों को जोड़ते हुए रोजाना 2,100 से अधिक उड़ानों का संचालन कर रही है. इसके जरिए एयरलाइन प्रतिदिन 3.5 लाख से अधिक यात्रियों को उनकी मंज़िल तक पहुंचा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
