टिप्पणी करना मौलिक अधिकार : अर्जुन सिंह

अभिनेत्री शुभश्री गांगुली की सोशल मीडिया पर लियोनेल मेसी के साथ फोटो पोस्ट करने के बाद उन्हें ट्रोल किये जाने के मामले में उनके पति और बैरकपुर के तृणमूल विधायक राज चक्रवर्ती द्वारा टीटागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराये जाने पर पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 16, 2025 2:14 AM

बैरकपुर. अभिनेत्री शुभश्री गांगुली की सोशल मीडिया पर लियोनेल मेसी के साथ फोटो पोस्ट करने के बाद उन्हें ट्रोल किये जाने के मामले में उनके पति और बैरकपुर के तृणमूल विधायक राज चक्रवर्ती द्वारा टीटागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराये जाने पर पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना हर किसी का मौलिक अधिकार है और इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि झूठे मामले में टीटागढ़ के किसी युवक को गिरफ्तार किया गया, तो वह उसके समर्थन में खड़े हैं.

अर्जुन सिंह ने बताया कि उक्त फोटो पर कई लोगों ने टिप्पणियां की थीं, जिनमें टीटागढ़ का एक युवक भी शामिल था. लेकिन राज चक्रवर्ती ने केवल उसी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पूर्व सांसद ने इस घटना को व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सोशल मीडिया अधिकारों के खिलाफ कदम बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है