ममता बनर्जी के मंत्री का आरोप- मतदान केंद्रों पर भाजपा समर्थक खुलेआम घूम रहे हैं हथियार लेकर

सिलीगुड़ी : राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कूचबिहार लोकसभा केंद्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है. आज कूचबिहार एवं अलीपुरद्वार में पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है.... घोष ने बताया कि कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी पायी गयी है. इसकी शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 12:42 PM

सिलीगुड़ी : राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कूचबिहार लोकसभा केंद्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है. आज कूचबिहार एवं अलीपुरद्वार में पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है.

घोष ने बताया कि कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी पायी गयी है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कूचबिहार सीट के लिए जो ऑब्जर्वर नियुक्त हैं वह फोन नहीं उठा रहे हैं. वह कोलकाता चले गये हैं. जबकि इस पूरे मामले की जानकारी जिला रिटर्निंग ऑफिसर को दी गयी है.

घोष ने केंद्रीय बलों पर भी ज्यादती का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बल के जवान सीमावर्ती इलाके में लोगों को वोट देने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा समर्थकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि कई मतदान केंद्रों पर भाजपा समर्थक खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं. लेकिन केंद्रीय बल उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है.