हम ‘लुटेरे और झूठे चौकीदार” को सत्ता और राजनीति से बाहर कर देंगे : ममता बनर्जी

नागराकाटा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए उन्हें ऐसा ‘लुटेरा और झूठा चौकीदार’ बताया जिसने नोटबंदी के दौरान लोगों का धन लूट लिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने किसानों और मध्यम वर्ग की उपेक्षा की है क्योंकि वह साढ़े चार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 8, 2019 6:44 PM

नागराकाटा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए उन्हें ऐसा ‘लुटेरा और झूठा चौकीदार’ बताया जिसने नोटबंदी के दौरान लोगों का धन लूट लिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने किसानों और मध्यम वर्ग की उपेक्षा की है क्योंकि वह साढ़े चार साल दुनिया का दौरा करने में व्यस्त रहे और चुनावों के पहले झूठ बोल रहे हैं.

बनर्जी ने मोदी के अपने नाम से फिल्म, टीवी सीरीयल बनाने को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘मोदी सोचते हैं कि वह महात्मा गांधी और बी आर आंबेडकर से बड़ी हस्ती हैं.’ कूचबिहार जिले में रविवार को प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी पर कि बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस मोदी के भय की मानसिकता से पीडि़त हैं, पर पलटवार करते हुए बनर्जी ने उन्हें आगाह किया कि वह उन्हें धमकाए नहीं क्योंकि ऐसा करना उनकी सबसे बड़ी भूल होगी.

बनर्जी ने कहा, ‘नोटबंदी के नाम पर उन्होंने लोगों का पैसा लूटा और अब चुनावों से पहले वह चौकीदार बने हुए हैं. यह चौकीदार लुटेरा और झूठा है. वह चुनावों में लोगों का पैसा इस्तेमाल कर रहे हैं. देश को लूटने के बाद वह किसानों को एक हजार, दो हजार रुपये देने का वादा कर रहे है. उन्हें शर्म आनी चाहिए. मैंने अपने जीवन में ऐसा झूठा प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा.’

उन्होंने ‘चौकीदार लुटेरा है’ का नारा लगाया और मोदी के बार-बार होने वाले विदेशी दौरों की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी ने बीते पांच सालों में दंगे कराने और लोगों का पैसा लूटने के अलावा कुछ नहीं किया. बनर्जी ने कहा, ‘वह पांच साल के दौरान साढ़े चार साल दुनिया घूमते रहे. जब देशभर में किसान आत्महत्या कर रहे थे तो वे क्या कर रहे थे? जब नोटबंदी के कारण लोग मर रहे थे और करोड़ों लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई तो वह क्या कर रहे थे?’

भाजपा के सोमवार को जारी घोषणापत्र की तीखी आलोचना करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मोदी दोबारा सत्ता में आये तो वे ‘वैध नागरिकों को शरणार्थियों’ में तब्दील कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version