गुजरात से बड़ाबाजार आकर शॉपिंग करनेवालीं महिलाओं को बनाती थीं निशाना
इसके पहले भी जनवरी में गिरफ्तार हुई थीं ये महिलाएं, चोरी का सामान भी हुआ था जब्त
बैंडेल में किराये के कमरे में रह कर देती थी वारदात को अंजाम
कोलकाता : गुजरात से महानगर आकर यहां के प्रमुख व्यापारिक गढ़ कहलानेवाले बड़ाबाजार में खरीदारी कर रहीं महिलाओं को शिकार बनाकर उनके पर्स व मोबाइल गायब करनेवाली एक महिला गैंग के छह सदस्यों को लालबाजार के वाच सेक्शन के पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला सदस्यों के नाम पूनम सोलंकी, तारा कोले, हंसा सोलंकी, मुक्ता कोले और मीना माली हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनके पास से कुछ मोबाइल व कुछ रुपये जब्त हुए हैं.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि गिरोह की सभी महिला सदस्य गुजरात के गांधीनगर की रहनेवाली हैं. फेस्टिव सीजन में गुजरात सेकोलकाता आकर इसके पहले भी ये महिलाएं भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऐसे अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं.
इसके पहले जनवरी महीने में इन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद जमानत पर रिहा होकर फिर से ये गुजरात लौट गयीं. लेकिन उन्हें खबर मिली कि बड़ाबाजार में फिर से इन महिलाओं को देखा गया है. इस जानकारी के बाद वाॅच सेक्शन की टीम ने इस गिरोह के सभी छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से जब्त सामान पीड़ित महिलाओं को लौटाने की कोशिश की जा रही है.