मालदा में फंदे से लटकते मिले दो महिलाओं के शव

मृतका के मायकेवालों ने की दोषियों को सजा देने की मांग पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार मालदा : शादी के एक महीने के भीतर नववधू का शव फंदे से लटकता मिला. शनिवार सुबह यह घटना कालियाचक थाना की शाहबाजपुर ग्राम पंचायत के मोहनपुर गांव में हुई. गृहवधू की मौत के कारण को लेकर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 3, 2019 1:37 AM

मृतका के मायकेवालों ने की दोषियों को सजा देने की मांग

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मालदा : शादी के एक महीने के भीतर नववधू का शव फंदे से लटकता मिला. शनिवार सुबह यह घटना कालियाचक थाना की शाहबाजपुर ग्राम पंचायत के मोहनपुर गांव में हुई. गृहवधू की मौत के कारण को लेकर पुलिस अंधेरे में है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ही पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी

पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृतका का नाम शिउली मंडल (18) था. उसका मायका कालियाचक के रामनगर गांव में है. एक महीने पहले मोहनपुर गांव निवासी पेशे से दिहाड़ी मजदूर दीपंकर मंडल के साथ शिउली ने प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से बेटी के साथ उसके मायकेवालों का कोई संपर्क नहीं था. शनिवार सुबह उन्हें शिउली के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी गयी. खबर सुनने के बाद से उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

गृहवधू के पिता सुभाष मंडल ने कहा कि शिउली मंडल आकंदबेड़िया हाईस्कूल की 11 कक्षा की छात्रा थी. इसी बीच गांव के युवक के साथ उसका प्रेम संबंध पनपा. उसने घर में बिना बताये युवक के साथ शादी कर ली. इससे गुस्साकर परिवार ने उसके साथ बातचीत व संपर्क बंद कर दिया. लेकिन शनिवार सुबह उसके ससुरालवालों ने खबर दी की उनकी बेटी ने गले में फंदा लगा लिया है. मायकेवालों ने पुलिस से मौत के कारणों का पता लगाने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है. कालियाचक थाना पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version