खड़गपुर : हाथियों के तांडव से ग्रामीणों में दहशत

खड़गपुर : चंद्रकोना थाना अंतर्गत मांगरूल ग्राम पंचायत अंतर्गत पुड़सुड़ी गांव के शांतितेतूल गांव में दो हाथियों के तांडव से ग्रामीण काफी दहश्त में हैं.... गौरतलब है कि धामकुड़िया जंगल में मौजूद दो हाथी रविवार सुबह शिलावत्ती नदी पार करके क्षीरपाई के श्रीनगर गांव में तांडव मचाते हुए शांतितेतुल गांव में प्रवेश कर गये. हाथियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2019 2:23 AM

खड़गपुर : चंद्रकोना थाना अंतर्गत मांगरूल ग्राम पंचायत अंतर्गत पुड़सुड़ी गांव के शांतितेतूल गांव में दो हाथियों के तांडव से ग्रामीण काफी दहश्त में हैं.

गौरतलब है कि धामकुड़िया जंगल में मौजूद दो हाथी रविवार सुबह शिलावत्ती नदी पार करके क्षीरपाई के श्रीनगर गांव में तांडव मचाते हुए शांतितेतुल गांव में प्रवेश कर गये. हाथियों ने गांव में स्थित चार झोपड़ियों को तोड़ डाला, फसलों को उजाड़ दिया. दोनों हाथी को जंगल में वापस खदेड़ने की कोशिश में तीन लोग जख्मी हो गये.

इस पूरे मामले में वन विभाग का कहना है कि दोनों हाथी उग्र स्वभाव के हैं. उनकी हरकतों पर नजर रखी जा रही है. जल्द ही दोनों हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ा जायेगा.