कोलकाता : मां फ्लाइओवर पर फिर पतंग की डोर से हादसा, कटी बाइक चालक की नाक

कोलकाता : मां फ्लाइओवर ब्रिज में पतंक की डोर एक बाइक चालक के चेहरे में फंसने से उसकी नाक कट गयी. घटना मां फ्लाइओवर ब्रिज में गुरुवार दोपहर 3.30 बजे के करीब की है. जख्मी बाइक चालक का नाम सुभोजीत सुर राय चौधरी (37) है. वह हावड़ा का रहनेवाला है. इस घटना के बाद जख्मी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 11, 2019 2:16 AM
कोलकाता : मां फ्लाइओवर ब्रिज में पतंक की डोर एक बाइक चालक के चेहरे में फंसने से उसकी नाक कट गयी. घटना मां फ्लाइओवर ब्रिज में गुरुवार दोपहर 3.30 बजे के करीब की है.
जख्मी बाइक चालक का नाम सुभोजीत सुर राय चौधरी (37) है. वह हावड़ा का रहनेवाला है. इस घटना के बाद जख्मी हालत में उसे स्थानीय एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.
खबर पाकर करया थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि हावड़ा से बेलियाघाटा जाने के लिए सुभोजीत मां प्लाइओवर ब्रिज से मोटर साइकिल लेकर जा रहा था.
फ्लाइओवर के बीच से वह गुजर रहा था, तभी उसके चेहरे में चाइना पतंक की डोर फंस गयी. जब तक वह बाइक रोक कर पतंग की डोर को चेहरे से हटाता, तब तक उसकी नाक कट गयी थी. वहां से अस्पताल जाने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
पुलिस का कहना है कि कई बार फ्लाइओवर के आसपास के इलाके में युवकों को पतंक उड़ाने से मना किया जाता है, जिससे इस घटना को रोका जा सके, लेकिन कई बार घरों की छत से चुपके से युवक पतंक उड़ाते हैं.
पतंग कहां से उड़ाया जा रहा है, इसका पता नहीं चल पाता. इसके बीच इस तरह की घटना घट जाती है. इस तरह की घटना को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version