फंदा लगाकर ली सेल्फी, प्रेमिका को भेजा, फिर कर ली खुदकुशी, खुदकुशी से पहले घंटों हुई थी चैट
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर के विजयसंघ इलाके में प्रेमी ने प्रेमिका द्वारा रुपये और शादी का दबाव देने के कारण मानसिक तनाव में आकर खुदकुशी कर ली. मृतक के परिवारवालों ने ऐसा ही आरोप लगाया है. खुदकुशी से पहले प्रेमी ने सेल्फी ली, अपनी प्रेमिका को भेजा और उसके बाद भी […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर के विजयसंघ इलाके में प्रेमी ने प्रेमिका द्वारा रुपये और शादी का दबाव देने के कारण मानसिक तनाव में आकर खुदकुशी कर ली. मृतक के परिवारवालों ने ऐसा ही आरोप लगाया है. खुदकुशी से पहले प्रेमी ने सेल्फी ली, अपनी प्रेमिका को भेजा और उसके बाद भी फंदे से झूल गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत युवक का नाम तुहिन दूबे है. वह ऑटोमोबाइल इंजीनियर था. वह अशोकनगर के पांच नंबर वार्ड के विजयसंघ इलाके में रहता था. मंगलवार की सुबह घरवालों ने उसे काफी देर तक आवाज लगायी, लेकिन किसी तरह का जवाब नहीं आया. अंत में घरवालों को संदेह हुआ, तो उन्होंने किसी तरह अंदर जाकर देखा, तो युवक को फंदे से लटका पाया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
परिवारवालों का कहना है कि तुहिन का हाबरा के हिजलपुकुर की एक लड़की से प्रेम हो गया था लेकिन अचानक किसी बात को लेकर दोनों में अनबन होने लगी. घरवालों का कहना है कि तुहिन का उसकी प्रेमिका से देर रात तक चैटिंग हुई थी. चैटिंग के दौरान ही युवक ने लड़की को फोन पर खुद को फंदा लगाते हुए सेल्फी लेकर तस्वीर भेजी. उसके बावजूद भी किसी तरह से उसकी बातों से सहमत नहीं होने पर अंत में उसने खुदकुशी कर ली.
इधर, तुहिन के पिता दयाल शंकर का कहना है कि बेटा तो दुनिया से चला गया. अब किसी के खिलाफ मामला दायर करके ही क्या करें. किसी का घर बर्बाद करके क्या मिलेगा. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन इस मामले में घरवालों की ओर से किसी तरह की किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
