यहां 40 करोड़ के रथ पर विराजेंगी मां दुर्गा, जानें क्या है और खास
नेशनल कंटेंट सेलदुर्गा पूजा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 10 अक्तूबर से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो जायेगा. कोलकाता में दुर्गा पूजा को लेकर चारों ओर दीवानगी का आलम है. एक से एक पूजा पंडाल और मूर्तियां बन रही है. ऐसी ही एक पूजा इसबार पश्चिमी बंगाल के संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति […]
नेशनल कंटेंट सेल
दुर्गा पूजा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 10 अक्तूबर से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो जायेगा. कोलकाता में दुर्गा पूजा को लेकर चारों ओर दीवानगी का आलम है. एक से एक पूजा पंडाल और मूर्तियां बन रही है. ऐसी ही एक पूजा इसबार पश्चिमी बंगाल के संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति में देखने को मिलेगी.
समिति ने अपने 83वें वर्ष में 40 करोड़ की लागत से 10 टन चांदी का एक रथ मां दुर्गा के लिए तैयार करवा रहा है. रथ को एक ज्वेलरी ब्रांड ने प्रायोजित किया है. पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर बने रहे पंडाल की ऊंचाई 60 फुट है. पिछले वर्ष समिति ने 30 करोड़ की लागत से मां दुर्गा के लिए सोने की साड़ी बनवायी थी.
बाहुबली के बाद अब पद्मावत बनेगी श्रीभूमि पूजा की थीम
पूर्वी कोलकाता के नामी दुर्गा पूजा समिति श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की थीम इस बार संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत है. पूजा पंडाल फिल्म के पूरे किले, पोशाक और थीम को दिखाने के लिए तैयार हो रहा है. तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुजीत बसु के संरक्षण में हो रही यह पूजा वर्ष 2017 में बाहुबली थीम पर आधारित माहिष्मति नगर बनाकर देश भर की सुर्खियां पहले ही बटोर चुकी है.
ये भी जानें
10 टन चांदी से बन रहा है रथ
28000 पूजा पंडाल बनते हैं पूरे पश्चिम बंगाल में
05 करोड़ लोग 10 दिन तक घूमते हैं पूजा मेले में
