कोलकाता : बारासात में एबीवीपी समर्थकों का प्रदर्शन

कोलकाता : उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में हुई घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के समर्थकों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं शनिवार को उत्तर 24 परगना के बारासात स्थित कल्याणी मोड़ पर भी पथावरोध किया गया.... एबीवीपी समर्थकों का आरोप है कि अवरोध शांतिपूर्ण तरीके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 1:01 AM

कोलकाता : उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में हुई घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के समर्थकों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं शनिवार को उत्तर 24 परगना के बारासात स्थित कल्याणी मोड़ पर भी पथावरोध किया गया.

एबीवीपी समर्थकों का आरोप है कि अवरोध शांतिपूर्ण तरीके से ही चल रहा था लेकिन उसी दौरान बारासात थाने की पुलिस उसके तीन लोगों को वहां उसे उठाकर थाने ले गयी. इसके बाद एबीवीपी के समर्थकों ने थाना के सामने जाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उसी दौरान पुलिस और रैफ के जवानों ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटाया. इसमें कई एबीवीपी के समर्थक घायल हो गये. घटना से इलाके में उत्तेजना फैल गयी है. तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है.