Kolkata : उच्च शिक्षण संस्थानों में घेराव, प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं, बोले शिक्षा मंत्री

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार उच्चतर शैक्षाणिक संस्थानों में घेराव के चलन के बिल्कुल खिलाफ है.... पिछले कुछ महीने में नामांकन मुद्दों पर यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का छात्र संघों ने घेराव किया. तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई-तृणमूल छात्र परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2018 8:12 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार उच्चतर शैक्षाणिक संस्थानों में घेराव के चलन के बिल्कुल खिलाफ है.

पिछले कुछ महीने में नामांकन मुद्दों पर यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का छात्र संघों ने घेराव किया.

तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई-तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों से मुलाकात के बाद शनिवार को उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम मामूली चीजों पर प्रधानाचार्य, कुलपति के घेराव की परंपरा के बिल्कुल खिलाफ हैं.’

मंत्री ने कहा कि हर छात्र को याद रखना चाहिए, कक्षाओं में नियमित उपस्थिति बहुत जरूरी है.