PM मोदी से केरल में रह रहे प्रवासी बंगालियों के लिए कॉल सेंटर खोलने का अनुरोध

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बाढ़ प्रभावित केरल में फंसे बंगाल के प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए बांग्ला भाषा में एक कॉल सेंटर खोलने का अनुरोध किया. चौधरी ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि केरल में बांग्लाभाषी श्रमिकों के लिए भाषा बड़ी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2018 3:44 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बाढ़ प्रभावित केरल में फंसे बंगाल के प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए बांग्ला भाषा में एक कॉल सेंटर खोलने का अनुरोध किया.

चौधरी ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि केरल में बांग्लाभाषी श्रमिकों के लिए भाषा बड़ी अड़चन है और वे अपनी स्थिति बताने में असमर्थ हैं और अपने परिजनों से बात नहीं कर पा रहे हैं.

‘केरल में सर्वश्रेष्ठ संभव राहत कार्य शुरू करने के लिए’ मोदी को धन्यवाद देते हुए कांग्रेसी सांसद ने प्रधानमंत्री से बांग्ला भाषा में कॉल सेंटर पर विचार करने तथा इसे स्थापित करने का आग्रह किया ताकि राज्य विशेषकर उनके क्षेत्र मुर्शिदाबाद के बड़ी संख्या के प्रवासी श्रमिकों की मदद हो सके.

Next Article

Exit mobile version