West Bengal : मोदी कल मिदनापुर में रैली को संबोधित करेंगे, BJP करेगी सम्मानित

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवारको पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने के केंद्र के फैसले के बारे में लोगों को जानकारी भी देंगे. केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 29 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 15, 2018 12:12 PM

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवारको पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने के केंद्र के फैसले के बारे में लोगों को जानकारी भी देंगे. केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 29 जून को पुरुलिया जिले में हुई जनसभा के महज 15 दिन बाद ही मिदनापुर में प्रधानमंत्री की यह रैली हो रही है.

इसे भी पढ़ें : एयरपोर्ट इलाके से सड़े मांस व हड्डियों से भरी लॉरी जब्त

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली यह बताती है कि लोकसभा चुनावों के लिए बंगाल हमारे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले राज्यों में से एक है.’ उन्होंने कहा, ‘हम न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदीजी को सम्मानित करना चाहते हैं.’

इसे भी पढ़ें : बंगाल के एक स्कूल में टिफिन के समय 11वीं के छात्र ने किया दुष्कर्म का प्रयास, छात्रा खिड़की से कूदी

भगवा पार्टी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अपनी स्थिति मजबूत की है और राज्य में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी है. राज्य के हाल में हुए पंचायत चुनावों में वह मजबूत पार्टी के रूप में उभरी है.

Next Article

Exit mobile version