रेलवे स्टेशन पर सिगरेट पीना पड़ा मंहगा फर्जी पुलिसवाले ने ठग लिये 17,500 रुपये

कोलकाता : विधाननगर रोड स्टेशन में पब्लिक शौचालय के पास सिगरेट पी रहे एक यात्री से एक शातिर व्यक्ति ने खुद को पुलिसवाला बताकर उससे 17 हजार 500 रूपये ठग लिये. ठगी का एहसास होने पर पीड़ित यात्री ने इसकी शिकायत मानिकतल्ला थाने में दर्ज करायी. पीड़ित यात्री का नाम कल्याण विश्वास (32) है. शिकायत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 2, 2018 4:07 AM
कोलकाता : विधाननगर रोड स्टेशन में पब्लिक शौचालय के पास सिगरेट पी रहे एक यात्री से एक शातिर व्यक्ति ने खुद को पुलिसवाला बताकर उससे 17 हजार 500 रूपये ठग लिये. ठगी का एहसास होने पर पीड़ित यात्री ने इसकी शिकायत मानिकतल्ला थाने में दर्ज करायी. पीड़ित यात्री का नाम कल्याण विश्वास (32) है. शिकायत में उसने बताया कि वह स्टेशन के शौचालय के पास सिगरेट पी रहा था. उसी समय एक व्यक्ति ने उसे पकड़ा. उसके पास वायरलेश हैंडशेट भी था, जिसे देखकर उसे वह पुलिसवाला लगा.
उस व्यक्ति ने सिगरेट पीने के लिए उससे 17 हजार 500 रुपये मांगे. इसके बाद अपने साथ स्टेशन के बाहर ले जाकर उसे गिरफ्तार करने की बात कही. पीड़ित कल्याण का आरोप है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने पास के एक एटीएम से पूरे रुपये निकालकर उस व्यक्ति को दे दिये. रुपये लेते के साथ ही वह व्यक्ति बिना कोई रशीद दिये वहां से फरार हो गया. पुलिस ने इस शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है. शातिर फर्जी पुलिसवाले का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version