जीवन के िलए खतरा है प्लास्टिक-पॉलीथिन

प्लास्टिक के प्रदूषण की वजह से गायों को कितना नुकसान पहुंच सकता है इसे पीपुल फॉर द एथनिक ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स(पेटा) और वेगन इंडिया मूवमेंट के समर्थकों ने कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल के सामने दिखाया. मौके पर मीना नामक गाय का पुतला प्रदर्शित किया गया जिसका गत वर्ष ऑपरेशन किया गया था और उसके पेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 4:42 AM
प्लास्टिक के प्रदूषण की वजह से गायों को कितना नुकसान पहुंच सकता है इसे पीपुल फॉर द एथनिक ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स(पेटा) और वेगन इंडिया मूवमेंट के समर्थकों ने कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल के सामने दिखाया. मौके पर मीना नामक गाय का पुतला प्रदर्शित किया गया जिसका गत वर्ष ऑपरेशन किया गया था और उसके पेट से 47 किलो प्लास्टिक निकाली गयी थी. प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल को रोकने का संदेश देते हुए मौके पर गाय हितैषी कैनवस टोटे बैग भी लोगों में वितरित किये गये.