मृत पशुओं को अब जला दिया जायेगा : सीएम

कोलकाता : भगाड़ मांस कांड के बाद हरकत में आया राज्य प्रशाासन पशुओं के मरने के बाद उन्हें जलाने की व्यवस्था कर रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मृत पशुओं को अब जला दिया जायेगा, ताकि उन्हें भगाड़ में फेंकना न पड़े. इसके लिए बर्निंग सेंटर का निर्माण किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 2:27 AM
कोलकाता : भगाड़ मांस कांड के बाद हरकत में आया राज्य प्रशाासन पशुओं के मरने के बाद उन्हें जलाने की व्यवस्था कर रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मृत पशुओं को अब जला दिया जायेगा, ताकि उन्हें भगाड़ में फेंकना न पड़े. इसके लिए बर्निंग सेंटर का निर्माण किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच के लिए मुख्य सचिव मलय दे के नेतृत्व में उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गयी है, जिसकी हाल में बैठक भी हुई है. जल्द ही एक फूलप्रूफ सिस्टम तैयार किया जायेगा. अगले 10 दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी.
फिर सरकार की तरफ से जनता को इसकी सूचना दे दी जायेगी. इससे पहले, दूध व साग-सब्जियों के सड़े होने के भी मामले सामने आये हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों से पशु बंगाल में लाये जाते हैं. राज्य सरकार अकेले सबकुछ नहीं कर सकती, इसलिए केंद्र सरकार को भी इसमें कदम उठाना चाहिए.