टीआरएस चीफ चंद्रशेखर राव सोमवार को ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात, भाजपा विरोधी मोर्चे पर चर्चा

कोलकाता: साल2019 के संसदीय चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों का एक मजबूत गैर-भाजपा मोर्चा बनाने के प्रयासों के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की कल यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति( टीआरएस) के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2018 9:01 PM

कोलकाता: साल2019 के संसदीय चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों का एक मजबूत गैर-भाजपा मोर्चा बनाने के प्रयासों के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की कल यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति( टीआरएस) के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव की कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कल उनके कार्यालय में मुलाकात करने की संभावना है. इस मुलाकात का राजनीतिक महत्व है, क्योंकि राव ने हाल ही में 2019 के आम चुनाव केलिए भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ‘‘ तीसरा मोर्चा’ गठित करने का सुझाव दिया था.

बनर्जी, जो तृणमूल कांग्रेस( टीएमसी) की प्रमुख भी हैं, भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने में सहायक भूमिका निभा रही हैं, ताकि आगामी चुनाव मेंउसे सत्ता से बेदखल किया जा सके. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने हाल में ही एक तीसरे मोर्चे के गठन का प्रस्ताव दिया था. राव का कहना है कि ममता बनर्जी ने उन्हें फोन करके उनके प्रस्ताव का समर्थन किया है.