श्यामा प्रसाद की प्रतिमा का शुद्धिकरण
कोलकाता : प्रदेश भाजपा मुख्यालय के सामने स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का शुद्धिकरण करने के लिए दूध व गंगाजल से प्रतिमा को स्नान कराया गया. प्रदेश भाजपा की महासचिव देवश्री चौधुरी, प्रताप बनर्जी व युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवजीत सरकार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल हुए.... इस मौके पर […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा मुख्यालय के सामने स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का शुद्धिकरण करने के लिए दूध व गंगाजल से प्रतिमा को स्नान कराया गया. प्रदेश भाजपा की महासचिव देवश्री चौधुरी, प्रताप बनर्जी व युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवजीत सरकार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल हुए.
इस मौके पर देवश्री चौधुरी ने कहा कि भाजपा के बढ़ते जनधार से घबड़ाकर ममता बनर्जी हिंसा की राजनीति कर रही हैं. तृणमूल कांग्रेस के लोगों की मौजूदगी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का अपमान होता है. दिखावे के लिए उनको गिरफ्तार करने की बात तृणमूल कांग्रेस की सरकार कहती है, लेकिन उसी प्रतिमा के प्रति सम्मान जताने के लिए जब भाजपा के समर्थक वहां जाते हैं तो उनको रोक दिया जाता है. कार्यकर्ताओं को बेरहमी से मारा जाता है. ऐसे में बंगाल की राजनीतिक हिंसा का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को पता है कि भाजपा उसको उखाड़ फेंकेगी, इसलिए वह बौखलाहट में एक के बाद एक गलत कदम उठा रही है. वह भूल रही है कि एक दौर था जब सत्ता के अहंकार में वामपंथी लगातार ममता बनर्जी और उनके समर्थकों को पीट रहे थे. उस वक्त लोग वामपंथियों को उखाड़ फेंकने में वक्त नहीं लगाये. आज के दौर में वही काम तृणमूल कांग्रेस कर रही है. इसका परिणाम भी उसको मिलेगा यह तय है. फिलहाल वह लोग जनता के मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन करते जा रहे हैं. उनके कार्यकर्ताओं के लहू से तृणमूल कांग्रेस लगातार अपना हाथ लाल कर रही है. यह सब बंगाल की जनता देख रही है और इसका प्रमाण तृणमूल कांग्रेस को पंचायत चुनाव से ही देखने को मिलने लगेगा.
