कोलकाता : नोट रिकवरी सीआइडी की चाल : भारती

कोलकाता : महानगर के माकड़दह में स्थित एक अपार्टमेंट के एक फ्लैट की आलमारी से मंगलवार को सीआइडी की छापेमारी में 2. 40 करोड़ रुपये बरामद किये जाने के मामले में पूर्व आइपीएस भारती घोष ने भी अपना पक्ष रखा है. मीडिया को दिये गये एक ऑडियो मैसेज में भारती घोष ने पूरे मामले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 4:25 AM

कोलकाता : महानगर के माकड़दह में स्थित एक अपार्टमेंट के एक फ्लैट की आलमारी से मंगलवार को सीआइडी की छापेमारी में 2. 40 करोड़ रुपये बरामद किये जाने के मामले में पूर्व आइपीएस भारती घोष ने भी अपना पक्ष रखा है. मीडिया को दिये गये एक ऑडियो मैसेज में भारती घोष ने पूरे मामले को सीआइडी की सुनियोजित चाल बताया है. ऑडियो मैसेज में भारती घोष का आरोप है कि इस मामले में इसके पहले एक फरवरी को भी सीआइडी इस फ्लैट में छापेमारी की थी.

इसके साथ अन्य फ्लैटों में भी छापेमारी की गयी थी. लेकिन उस समय इस रुपये को रिकवरी नहीं दिखाया गया. जिस फ्लैट में एक बार छापेमारी हो चुकी है, उस फ्लैट की आलमारी से आज कैसे रुपये बरामद हो गये. भारती घोष ने सवाल किया कि जिस फ्लैट में सीआइडी की टीम छापेमारी कर रही है, बार-बार वह फ्लैट उनके करीबी का बताया जा रहा है, लेकिन सीआइडी इस करीबी से पूछताछ क्यों नहीं कर रही. यह क्यों नहीं पूछ रही कि वह करीबी उन्हें जानता है या नहीं. इस राज्य में क्या हो रहा है, इसे इस राज्य के अलावा देश की जनता देख रही है. वही फैसला करेगी.