112 छात्रों को नौकरी की पेशकश आइआइटी खड़गपुर

विनोद गुप्ता प्रबंधन संस्थान के छात्रों को मिला प्रस्ताव... कोलकाता : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर के विनोद गुप्ता प्रबंधन संस्थान (वीजीएसएम) के अंतिम वर्ष के छात्रों को विप्रो, एचएसबीसी, आइबीएम और डेलॉयट जैसी कंपनियों से नौकरियों के कुल 112 ऑफर आये हैं. वीजीएसएम की डीन प्रोफेसर प्रबीणा राजीव ने बताया कि इनमें 23 ऑफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 5:48 AM

विनोद गुप्ता प्रबंधन संस्थान के छात्रों को मिला प्रस्ताव

कोलकाता : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर के विनोद गुप्ता प्रबंधन संस्थान (वीजीएसएम) के अंतिम वर्ष के छात्रों को विप्रो, एचएसबीसी, आइबीएम और डेलॉयट जैसी कंपनियों से नौकरियों के कुल 112 ऑफर आये हैं. वीजीएसएम की डीन प्रोफेसर प्रबीणा राजीव ने बताया कि इनमें 23 ऑफर उस वक्त आये, जब प्लेसमेंट की औपचारिक शुरुआत भी नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि 2017-18 के बैच में भर्तियों के लिए 41 कंपनियां आयीं और 111 छात्रों को नौकरियों की पेशकश की. वीजीएसएम में अभी प्लेसमेंट की प्रक्रिया आखिरी दौर में है. राजीव ने बताया कि एक्सेंचर डिजिटल, अमेजन, क्रिसिल, जेपी मॉर्गन चेज, मेबैंक, नोमुरा, प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स और टाइटन जैसी कंपनियों ने भी नौकरियों की पेशकश की है. छात्रों ने कंप्यूटरिस जैसी कंपनियों से अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी हासिल किये हैं.
डीन ने बताया कि एमबीए के छात्रों की भर्ती के लिए पहली बार आयीं कंपनियों में अज्योर पॉवर, कैपिलरी टेक्नोलॉजीज, फेडरल बैंक, जनरल मिल्स, एचडीएफसी लाइफ, नोवार्टिस और वैल्यूलैब्स शामिल थीं. उन्होंने बताया कि इस साल अंतरराष्ट्रीय ऑफर के तहत सबसे ज्यादा वेतन 27 लाख रुपये प्रति वर्ष की पेशकश की गयी, जबकि घरेलू ऑफर में सबसे ज्यादा 20 लाख रुपये प्रति वर्ष के वेतन की पेशकश की गयी.
शीर्ष 25 फीसदी ऑफर का औसत वेतन 17.40 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा, जबकि शीर्ष 50 फीसदी का औसत वेतन 15.40 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा.