बड़ाबाजार के व्यवसायियों को भी परेशान कर चुका है लंबू भोला

कोलकाता : करया इलाके में फजलुर रहमान नामक एक प्रमोटर को गोली मारने की घटना का प्रमुख आरोपी शेख इदरीश उर्फ लंबू भोला इससे पहले बड़ाबाजार के व्यवसायियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण रह चुका है.... लंबा रहा लंबू भोला का आपराधिक रिकॉर्ड लालबाजार सूत्र बताते हैं कि मंगलवार को फायरिंग की घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 5:47 AM

कोलकाता : करया इलाके में फजलुर रहमान नामक एक प्रमोटर को गोली मारने की घटना का प्रमुख आरोपी शेख इदरीश उर्फ लंबू भोला इससे पहले बड़ाबाजार के व्यवसायियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण रह चुका है.

लंबा रहा लंबू भोला का आपराधिक रिकॉर्ड
लालबाजार सूत्र बताते हैं कि मंगलवार को फायरिंग की घटना के बाद आरोपी के पिछले अापराधिक रिकार्ड देखने में पता चला कि इसके पहले बड़ाबाजार में दो बड़े चोरी के आरोप में भी वह गिरफ्तार हो चुका है. इसके अलावा बड़ाबाजार के कुछ व्यापारियों को धमकी देकर रुपये मांगने का उसपर आरोप लग चुका है. हालांकि सिर्फ चोरी का आरोप ही उसपर साबित हो पाया था.
इसके अलावा करया व गरियाहाट में भी दो बड़ी चोरी के मामले में शेख इदरीश उर्फ लंबू भोला शामिल था. यही नहीं, इसके पहले वर्ष 2002 में वह करया इलाके में ही एक अन्य व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार होकर वह जेल की सजा काट चुका है.
बड़ाबाजार में दो बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है भोला
बड़ाबाजार के कुछ व्यापारियों को धमकाने का भी है आरोप
करया व गरियाहाट में भी चोरी के दो बड़े मामलों में शामिल
इससे पहले भी करया में एक व्यक्ति को जान से मारने में जेल की सजा काट चुका है आरोपी
जेल की सजा काटने के बाद करने लगा प्रमोटिंग
इन अापराधिक घटनाओं को अंजाम देकर इन मामलों में जेल की सजा काटने के बाद वह जेल से बाहर निकलकर प्रमोटिंग का धंधा शुरू किया था. प्रमोटिंग के धंधे में इसके पहले कई बार वह इलाके के लोगों से मारपीट भी कर चुका था. उसकी इन हरकतों से इलाके के लोग उससे काफी परेशान थे. इसके कारण मंगलवार को गोली चलाने की घटना के बाद लोगों ने अपने गुस्से को जाहिर करते हुए उसके दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की. फिलहाल वह फिर से एक बार पुलिस की हिफाजत में है. पुलिस इस मामले में उसके साथियों की तलाश कर रही है.