विवाद में किशोर की हत्या, दो गिरफ्तार कल्याणी की घटना

कल्याणी : आपसी विवाद में दो दोस्तों द्वारा एक किशोर की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना मुरुटिया थाना अंतर्गत मादपुर गांव की है. मृतक का नाम अमिनुल शेख (15) है. मृतक बलियाडांगा हायर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था. पुलिस ने किशोर की हत्या के आरोप में उसके दो दोस्तों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 6:36 AM

कल्याणी : आपसी विवाद में दो दोस्तों द्वारा एक किशोर की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना मुरुटिया थाना अंतर्गत मादपुर गांव की है. मृतक का नाम अमिनुल शेख (15) है. मृतक बलियाडांगा हायर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था. पुलिस ने किशोर की हत्या के आरोप में उसके दो दोस्तों मिलन शेख एवं मिराज शेख को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को दोनों आरोपी अमिनुल को अपने साथ बुलाकर ले गये थे जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था.

बाद उसके परिजनों ने उसकी तलाशी शुरू की और उसके दोनों दोस्तों से इस बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अमिनुल की हत्या की बात को स्वीकर कर ली. उनकी शिनाख्त के बाद पुलिस ने अमिनुल का शव बरामद किया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.