लापता घाटशिला की बेटी का शव गंगा में मिला

कोलकाता: 10 दिसंबर को कालीघाट इलाके में स्थित अपने पीजी से रहस्यमय तरीके से लापता हुई सुष्मिता राय (20) नामक युवती का शव नॉर्थ पोर्ट इलाके में गंगा घाट से बरामद किया गया. ... वह झारखंड के घाटशिला स्थित गोपालपुर से एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने कोलकाता आयी थी. मृतका के पिता जोहर राय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 9:48 AM

कोलकाता: 10 दिसंबर को कालीघाट इलाके में स्थित अपने पीजी से रहस्यमय तरीके से लापता हुई सुष्मिता राय (20) नामक युवती का शव नॉर्थ पोर्ट इलाके में गंगा घाट से बरामद किया गया.

वह झारखंड के घाटशिला स्थित गोपालपुर से एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने कोलकाता आयी थी. मृतका के पिता जोहर राय ने अपने बेटे शिवाशीष राय के साथ बुधवार सुबह पुलिस शव गृह में जाकर शव की शिनाख्त सुष्मिता के रूप में की.