बीआरजी ग्रुप के 13 ठिकानों पर आयकर के छापे

कोलकाता. लोहा व इस्पात का कारोबार करने वाली कंपनी बीआरजी के 13 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को छापेमारी की. कोलकाता सहित सॉल्टलेक, खड़गपुर और ओड़िशा में छापे मारे गये. आयकर विभाग के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से कंपनी के बैंक खातों में लेन-देन में काफी गड़बड़ी मिल रही थी. इसके चलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 9:10 AM
कोलकाता. लोहा व इस्पात का कारोबार करने वाली कंपनी बीआरजी के 13 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को छापेमारी की. कोलकाता सहित सॉल्टलेक, खड़गपुर और ओड़िशा में छापे मारे गये. आयकर विभाग के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से कंपनी के बैंक खातों में लेन-देन में काफी गड़बड़ी मिल रही थी. इसके चलते कंपनी के लेन-देन पर आयकर अधिकारी नजर रखे हुए थे. सोमवार को 13 टीमों ने कंपनी के ठिकानों पर सुबह सात बजे एक साथ छापेमारी की.
कंपनी के निदेशक संजीव गोयल के सॉल्टलेक स्थित आवास और दफ्तर पर भी जांच अभियान चलाया गया. अन्य तीन निदेशकों के घरों एवं दफ्तरों पर भी छापामारी की गयी. इसके अलावा खड़गपुर स्थित दफ्तर की भी तलाशी ली गयी. आयकर अधिकारी कंपनी के ओड़िशा स्थित ठिकाने पर भी पहुंचे, लेकिन हड़ताल की वजह से उन्हें लौटना पड़ा.
आयकर विभाग के सूत्रों का दावा है कि इस छापेमारी में कंपनी के अकाउंट्स विभाग एवं निदेशकों के कंप्यूटर की जांच की गयी. हार्ड डिस्क जब्त कर लिया गया है. कंपनी के कुछ अधिकारियों से भी बातचीत की गयी. खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी.