ऑक्सीजन सिलिंडर के गोदाम में लगी आग

अग्निकांड के बाद सिलिंडर फटने की एकाधिक आवाजें भी सुनायी दीं.

By SANDIP TIWARI | December 19, 2025 1:29 AM

कोलकाता. न्यूटाउन के बाद बुधवार देर रात को मानिकतला थानाक्षेत्र स्थित कांकुड़गाछी के मानिकतला मेन रोड में स्थित ऑक्सीजन सिलिंडर के गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. अग्निकांड के बाद सिलिंडर फटने की एकाधिक आवाजें भी सुनायी दीं. आग बुधवार देर रात 2.30 बजे लगी थी. खबर पाकर एक के बाद एक 15 इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. स्थानीय लोगों का दावा है कि गोदाम से देर रात धुआं निकलते देख उन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया. जबतक दमकलकर्मी वहां पहुंचते, इसके पहले ही आग की लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गयी. स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. धमाका इतना तेज था कि कई घरों के शीशे टूट गये. हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. गौरतलब है कि बुधवार रात न्यूटाउन में एक झोपड़ी में आग लग गयी थी.

इसके बाद आग की लपटों ने पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे कई घर जलकर राख हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है