न्यूटाउन अग्निकांड की सीएम ने दिये जांच के आदेश

न्यूटाउन के पास झुग्गी बस्ती में बुधवार रात लगी भीषण आग की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिये हैं. गुरुवार सुबह से ही इलाके के अलग-अलग हिस्सों से धुआं निकलता दिखायी देता रहा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 19, 2025 1:53 AM

कोलकाता. न्यूटाउन के पास झुग्गी बस्ती में बुधवार रात लगी भीषण आग की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिये हैं. गुरुवार सुबह से ही इलाके के अलग-अलग हिस्सों से धुआं निकलता दिखायी देता रहा. इस आग में कई झोपड़ियां पूरी तरह जल गयी और सौ से अधिक परिवारों के सिर से छत छिन गयी. प्रभावित लोग गुरुवार को राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हुए. भयानक अग्निकांड की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने दमकल मंत्री सुजीत बसु से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और पूरे मामले की जांच के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिला मजिस्ट्रेट शशांक शेट्टी सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गुरुवार सुबह बस्ती के विभिन्न इलाकों का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित परिवारों से भी बातचीत की और हालात का जायजा लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार इस आग में कम से कम 300 परिवार बेघर हो गये हैं. प्रशासन की ओर से स्थिति का आकलन किया जा रहा है. आग में पीड़ितों के सभी जरूरी दस्तावेज जल गये हैं.

लोगों का कहना है कि एक तरफ सिर से छत छिन गयी है और दूसरी तरफ एसआइआर के मौजूदा माहौल में दस्तावेज न होने से वे बेहद डरे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है