कोलकाता में कॉल सेंटर खोल ठगी कर रहे थे झारखंड के साइबर अपराधी
लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गोल्फग्रीन थानाक्षेत्र के विक्रमगढ़ इलाके में छापामारी कर झारखंड के कुख्यात साइबर अपराधियों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को किया अरेस्ट
संवाददाता, कोलकातालालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गोल्फग्रीन थानाक्षेत्र के विक्रमगढ़ इलाके में छापामारी कर झारखंड के कुख्यात साइबर अपराधियों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम जमशेद अंसारी (27), मोहम्मद सोएब अंसारी (25), बीरेंद्र पंडित (27) व प्रदीप मंडल (25) बताये गये हैं. जमशेद अंसारी, निवाड़ी- भदवा खुर्द, बुधुडीह, अहिल्यापुर, गिरिडीह का रहनेवाला है. मोहम्मद सोएब अंसारी भदवा खुर्द, बुधुडीह, अहिल्यापुर, गिरिडीह का रहनेवाला है. बीरेंद्र पंडित, गादी सिरसिया, गांडेय, गिरिडीह और प्रदीप मंडल घोसको, बुधुडीह, अहिल्यापुर, गिरिडीह के निवासी बताये गये हैं. इनके कब्जे से ज़ब्त सामानों में एक मैक बुक, एक राउटर, 24 मोबाइल फ़ोन, लगभग 250 पैन कार्ड और आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट्स और स्क्रीनशॉट हैं. गुप्त जानकारी के आधार पर गुरुवार की शाम को बिक्रमगढ़ में एक फ्लैट की तीसरी मंज़िल के कमरे में छापेमारी की गयी. इस दौरान उन्हें पता चला कि उस जगह पर बिना किसी वैलिड डॉक्यूमेंट के एक कॉल सेंटर चल रहा था. कॉल सेंटर में गिरोह के सदस्य पूरे भारत में लोगों को फ़ोन कॉल और व्हाट्सएप पर बातचीत कर रहे थे. वे खुद को भारत के अलग-अलग जाने-माने अस्पतालों का रिप्रेजेंटेटिव या बुकिंग एग्जीक्यूटिव बताते थे. गिरोह के सदस्य देश के जाने-माने अस्पतालों और भारत के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की नकल करके नकली एंड्रॉयड एप्लीकेशन की डॉट एपीके फाइलें भी बनायी थीं और ये फाइलें पीड़ितों को व्हाट्सएप के ज़रिए भेजते थे. पीड़ितों को उस फाइल के ज़रिए अपने मोबाइल डिवाइस पर ये नकली एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए बाध्य करते थे. ऐप इंस्टॉल करते ही गिरोह के सदस्य पीड़ितों के मोबाइल डिवाइस पर कंट्रोल कर लेते थे. इसके बाद पीड़ितों के बैंक अकाउंट से अन्य बैंक अकाउंट में मोटी रकम ट्रांसफर कर लेते थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
