29 को न्यूटाउन में दुर्गांगन का शिलान्यास करेंगी ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा कोलकाता में आयोजित व्यापार व उद्योग सम्मेलन के मंच से न्यूटाउन में बननेवाले दुर्गांगन के शिलान्यास की तारीख की भी घोषणा की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 19, 2025 1:44 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा कोलकाता में आयोजित व्यापार व उद्योग सम्मेलन के मंच से न्यूटाउन में बननेवाले दुर्गांगन के शिलान्यास की तारीख की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 29 दिसंबर को दुर्गांगन का शिलान्यास किया जायेगा. यह कार्यक्रम शाम चार बजे से होगा. मुख्यमंत्री खुद इसका शिलान्यास करेंगी. मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में मौजूद उद्योगपतियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया. कोलकाता से सटे न्यूटाउन में दुर्गांगन बनाने का जिम्मा राज्य सरकार ने हिडको को दिया है. ममता ने इस साल 21 जुलाई को अपनी पार्टी की वार्षिक शहीद दिवस रैली के मंच से दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर न्यूटाउन में राज्य सरकार की ओर से भव्य दुर्गांगन बनाने की घोषणा की थी. ममता की इस घोषणा के बाद राज्य कैबिनेट ने अगस्त के दूसरे हफ्ते में उस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी थी. उसके बाद बिना देर किये राज्य सरकार के हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (हिडको) ने इसके लिए निविदा आमंत्रित किया. दुर्गांगन न्यूटाउन में इको पार्क के पास रामकृष्ण मिशन के निकट बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है