अवैध कॉल सेंटर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

तिलजला में अवैध कॉल सेंटर गिरोह के तीन सदस्यों को लालबाजार के एंटी फ्रॉड विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 19, 2025 1:49 AM

कोलकाता. तिलजला में अवैध कॉल सेंटर गिरोह के तीन सदस्यों को लालबाजार के एंटी फ्रॉड विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मंटू साव (30) समद हुसैन (25) और तुहीन दास गुप्ता (24) बताया गया है. ये लोग विदेशी नागरिकों को फोन कर लुभावने प्रलोभन देकर उनसे मोटी रकम की ठगी करते थे. गिरोह के कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप एवं अन्य कई सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ काफी मात्रा में नकली कागजात के साथ 2.90 लाख रुपये नकद राशि भी जब्त की गयी है. पुलिस को पता चला है कि तिलजला इलाके में एक गुप्त ठिकाने पर यह अवैध कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी के बाद तीनों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद से उस फ्लैट को सील कर दिया गया है, जिसमें यह धंधा चल रहा था. आरोपियों ने अबतक इस तरीके से कितने रुपये की ठगी की है, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है